Samagra Portal जानिये कैसे खोजें अपनी Samagra id ? नाम या नम्बर से खोजें समग्र आईडी SSSM ID
Contents
What Is Samagra ID?
मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा Samagra Id की शुरुआत की गयी! इसका उद्देश्य था कि राज्य के सभी नागरिकों की जानकारी समग्र आईडी पोर्टल में रजिस्टर्ड की जायेंगी, यह Samgra Portalसमग्र सोशल सिक्यूरिटी मिशन (SSSM) का एक भाग है, इस Samagra Id के द्वारा रजिस्टर्ड परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कराने का निर्णय मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा लिया गया है!सबसे पहले मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेंशन, छात्रावृत्ति, मैरिज असिस्टेंट अमाउंट और फ़ूड सिक्यूरिटी के कार्यक्रमों को Samagra Portal के द्वारा उपलब्ध कराने की पहल की गयी! कमजोर और निम्न वर्ग को इस पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के का प्रयास किया जा रहा है, वरिष्ठ नागरिकों, गरीब परिवारों, विकलांग छात्र छात्राओं, विधवा औरतों आदि को इस आईडी के माध्यम से सरकार द्वारा उपलब्ध कराने की पहल की गयी है! समग्र आईडी को प्राप्त करने का सबसे आसान और समय की बचत करने वाला तरीका है- ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा SAMAGRA PORTAL (SSM ID PORTAL) से अपनी समग्र आईडी (SSSM ID) प्राप्त करना! हम यहाँ आपको इसी ऑनलाइन समग्र आईडी प्राप्त करने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं! जिससे आप अपने नाम या मोबाइल नम्बर के द्वारा ही समग्र आईडी प्राप्त कर सकते हैं!Uses And Importance Of Samagra Portal
In above-mentioned points, it has been very clear that an SSSM ID is a direct link between the Government of MP and the poor Families or the citizens who require help. Considering the same, the below mentioned are the benefits that are directly obtained from the site using this SSSMI UP ID:- The users get a 100% coverage of their pension.
- One can obtain scholarships for their higher education.
- The Samagra Portal system also allows the users to make NREGA payments through this portal.
- There is complete food security available to the users or the ones who get themselves registered on this portal.