Samagra Portal जानिये कैसे खोजें अपनी Samagra id ? नाम या नम्बर से खोजें समग्र आईडी SSSM ID

Samagra Portal (SSSM ID) एक ऐसा पहचान पत्र है जिसकी जरुरत समय समय पर पड़ती है, अधिकतर राशन प्राप्ति, छात्रावृत्ति आदि से सम्बंधित कार्यों को सुविधाजनक बनाने के लिए इस Samagra Id  का उपयोग किया जाता है, यह आईडी बच्चों को एडमिशन कराने से लेकर उनकी छात्रवृत्ति आदि कार्यों में मुख्य रूप से काम आती है, samagra id के आधार पर ही शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है!  यह परंपरागत मांग-आधारित मॉडल से सभी समावेशी, समग्र, सक्रिय और एंटाइटेलमेंट आधारित मॉडल तक प्रतिमान परिवर्तन को सुविधाजनक बनाने के लिए एक आम एकीकृत कार्यक्रम है! उचित मूल्य की दूकान से राशन प्राप्त करना हो या छात्रवृत्ति के लिए आवेदन देना हो Samagra id (SSSM ID) इन कार्यों में अनिवार्य रूप से महत्वपूर्ण है! MP Samagra ID एक ऐसा प्रणाम पत्र है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है!मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए भी उनके सेवा अभलेख में समग्र आई डी दर्ज कराना आवश्यक कर दिया गया है, हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण के अंतर्गत भी Samagra Portal (SSSM ID) की जरुरत पड़ सकती है!शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में भी समग्र आई डी की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है! अगर आपको अपनी या अपने परिवार के किसी सदस्य की समग्र आई डी की जरुरत पड़ती है तो आप अपनी Samagra Portal ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका एवं अन्य स्थानीय निकाय से प्राप्त कर सकते हैं!SAMAGRA PORTAL MP के द्वारा आप आसानी से अपनी समग्र आईडी प्राप्त कर सकते हैं, समग्र आईडी के माध्यम से आप शासन के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही जन साधारण के कल्याण की कई योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं! 

What Is Samagra ID?

मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा Samagra Id  की शुरुआत की गयी! इसका उद्देश्य था कि राज्य के सभी नागरिकों की जानकारी समग्र आईडी पोर्टल में रजिस्टर्ड की जायेंगी, यह  Samgra Portalसमग्र सोशल सिक्यूरिटी मिशन (SSSM) का एक भाग है, इस Samagra Id के द्वारा रजिस्टर्ड परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कराने का निर्णय मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा लिया गया है!सबसे पहले मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेंशन, छात्रावृत्ति, मैरिज असिस्टेंट अमाउंट और फ़ूड सिक्यूरिटी के कार्यक्रमों को Samagra Portal के द्वारा उपलब्ध कराने की पहल की गयी! कमजोर और निम्न वर्ग को इस पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के का प्रयास किया जा रहा है, वरिष्ठ नागरिकों, गरीब परिवारों, विकलांग छात्र छात्राओं, विधवा औरतों आदि को इस आईडी के माध्यम से सरकार द्वारा उपलब्ध कराने की पहल की गयी है! समग्र आईडी को प्राप्त करने का सबसे आसान और समय की बचत करने वाला तरीका है- ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर द्वारा SAMAGRA PORTAL (SSM ID PORTAL) से अपनी समग्र आईडी (SSSM ID) प्राप्त करना! हम यहाँ आपको इसी ऑनलाइन समग्र आईडी प्राप्त करने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं! जिससे आप अपने नाम या मोबाइल नम्बर के द्वारा ही समग्र आईडी प्राप्त कर सकते हैं!

Uses And Importance Of Samagra Portal

In above-mentioned points, it has been very clear that an SSSM ID is a direct link between the Government of MP and the poor Families or the citizens who require help. Considering the same, the below mentioned are the benefits that are directly obtained from the site using this SSSMI UP ID:
  1. The users get a 100% coverage of their pension.
  2. One can obtain scholarships for their higher education.
  3. The Samagra Portal system also allows the users to make NREGA payments through this portal.
  4. There is complete food security available to the users or the ones who get themselves registered on this portal.

How To Find For Samagra Id Online On Samagra Portal

आइये विभिन्न स्टेप्स के माध्यम से जानते हैं कि ऑनलाइन समग्र आईडी कैसे प्राप्त कर सकते हैं-STEP 1: For samagra id go to the official website samagra.gov.in now click on know your family id link . ( समग्र आईडी जान्ने के लिए आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएँ! यहाँ परिवार एवं सदस्य आईडी के लिंक पर क्लिक करें!)Samagra PortalSamagra PortalStep 2: Now you can click on the 7th option to know the samagra id of any of the family member. (यहाँ से आप सातवे विकल्प को चुन सकते हैं, जिससे आपको अपने परिवार के किसी भी सदस्य की समग्र आईडी प्राप्त हो जायेगी!)Samagra PortalSamagra PortalStep 3: For getting the samagra id, fill all the important details. You can also zoom the image given below. Click on the link based on the details.(समग्र आईडी प्राप्त करने के लिए जरुरी जानकारी भरें, आप नीचे दी गई इमेज को ज़ूम करके भी देख सकते हैं, लिंक पर अपनी प्राप्त जानकारी के अनुसार चयन करते हुए क्लिक करें!sssmidStep 4: With these easy steps you can get your samagra id or of any of your family member. You can now download the samgra id and can get the print out of the same.(इन कुछ सरल स्टेप्स के द्वारा आप अपनी या अपने परिवार के सदस्य की समग्र आईडी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं, आप अपनी समग्रआईडी डाउन लोड भी कर सकते हैं और साथ ही इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं!)

Conclusion

The Madhya Pradesh Government has been successfully succeeding towards the achievements of goals with which they started Samagra portal. All the above-mentioned services are helping the users to have a stable life by taking advantages of benefits provided by the Government of State.Also Read:- Ways To Check Your EPF Claim Status