कैसे करे Adhaar Card Update - EAadhar Correction Online, Name ,Mobile No, Address.

हम भारतीय हैं, इसका बात का सबूत होता है आपका पहचान पत्र। भारत में कई तरह के पहचान पत्र हैं, जैसे वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस आदि, लेकिन इन पहचान पत्रों में कोई न कोई कमी है। इसलिए भारत सरकार ने वर्ष 2009 में दुनिया का सबसे बड़ा बायोमीट्रिक आईडी बनाया, जिसे हम लोग आधार कार्ड बोलते हैं। इसकी जिम्मेदारी Unique Identification Authority of India(UIDAI) के पास है, जिनका काम Aadhar numbers और Aadhar identification cards को संभालना है। आज हम आपको आधार कार्ड से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी बताएँगे, साथ में ये भी बताएँगे की aadhar card correction आधार कार्ड में सुधार adhaar update कैसे करते हैं। क्या होता है आधार कार्ड? आधार कार्ड एक बायोमीट्रिक पहचान पत्र है, जिसमें आपके फिंगरप्रिंट, रेटिना, घर का एड्रेस, फ़ोन नंबर आदि की जानकारी होती है। इस कार्ड में 12 नंबर का एक यूनिक नंबर होता, जो आपका आधार नंबर कहलाता है। ये कार्ड सभी उम्र के लोगों के लिए बनवाना अनिवार्य है। ऑनलाइन आधार कार्ड में अपडेट कैसे करें (Update Aadhar Card Online/Aadhar Card Correction) जिन्होंने भी आधार कार्ड बनवा लिया अच्छी बात है और जिनक भी आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है वो जल्दी से बनवा लें। अब जिनका आधार कार्ड बना हुआ है और उसमें कुछ गलतियाँ हैं तो उसे ऑनलाइन (aadhar update online) के माध्यम से अपने आधार कार्ड को अपडेट (aadhar card correction online) किया जा सकता है। सबसे जरूरी बात अगर अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सुधार करना चाहते हैं। तो आपका मोबाइल नंबर UIDAIमें पंजीकृत होना चाहिए। यदि आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है तो आप ऑनलाइन अपडेट नहीं कर सकते। इसके आलावा आप ऑनलाइन के माध्यम से आधार कार्ड में अपना फोन नंबर भी अपडेट नहीं कर सकते। अगर आप अपना फोन नंबर अपडेट (Update Mobile Number In Aadhar Card) करना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड केंद्र जाना होगा क्योंकि आपको बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (biometric authentication) की जरूरत होगी, बिना इसके फ़ोन नंबर नहीं बदल सकते। ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट (Aadhar Card Update Online/Online Aadhar Card Correction) करें के लिए इन चरणों का पालन करें:- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की सरकारी वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ को ओपन करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा, जिसको पढ़ने के बाद नीचे एक बटन “Proceed” में क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक लॉग-इन पेज आएगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर और सिक्यूरिटी कोड डालना है। UIDAI UIDAI इसके बाद “Send OTP” में क्लिक करना है। आपके रजिस्टर फ़ोन नंबर पर OTP आएगा। OTP भरने के बाद आप लॉग इन हो जाएंगे। अब आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ आपको अपना आप्शन चुनना है और “Submit” पर क्लिक करना है। इसके बाद अब आपको एक Contact details का फॉर्म खुलेगा उसमे आपको सारी डिटेल्स भरनी होगी। यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि आपकोसिर्फ एक ही साइड डिटेल्स भरना है। सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद बाद आपको “Submit Update Request” बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एड्रेस प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने का पेज आएगा। यहाँ आपको करंट एड्रेस प्रूफ के डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा और डॉक्यूमेंट सेल्फ़ अटेस्टेड (Self Attested) होना चाहिए। जैसे ही आप डॉक्यूमेंट उपलोड करेंगे, आपके सामने “BPO Service Provider” का एक पेज ओपन होगा, यहाँ आपको यहाँ आपको सबमिट पर क्लिक करना है। इसके बाद  आपको एक पुष्टिकरण संदेश और एक यूआरएन नंबर मिलेगा। साथ ही कुछ दिनों के अन्दर आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मेसेज आ जायेगा की आधार कार्ड (adhaar update) में एड्रेस चेंज हुआ या नहीं या फिर आप चाहे तो वापस इसी वेबसाइट में जाकर Check Status – Update done Online पर क्लिक करके Update रिक्वेस्ट नंबर यूआरएन डालके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।  इस तरह से आप आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड (Eeadhar) अपडेट (Aadhar Card update) हो जायेगा।

पोस्ट के माध्यम से आधार कार्ड (Adhar Update) अपडेट कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं आप पोस्ट के माध्यम से भी अपना आधार कार्ड (adhar card correction) अपडेट कर सकते हैं। पोस्ट के माध्यम से आप आधार कार्ड में कई चीजें अपडेट कर सकते हैं,(Mobile Number Correction In Aadhar Card) जैसे अपना नाम, पिता का नाम / पत्नी का नाम / पति का नाम, आधार कार्ड में अपना पता बदल सकते हैं, रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी, जन्म तिथि आदि। सबसे ज़रूरी बात यदि आप आधार कार्ड पोस्ट के माध्यम से अपडेट करते हैं तो आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं है। पोस्ट के माध्यम से आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट से एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा। https://uidai.gov.in/images/UpdateRequestFormV2.pdf फॉर्म भरने से पहले इसके सभी निर्देश ध्यान से पढ़ें और फिर इसे भरें। फिर इसे फॉर्म के नीचे लिखे पते पर पोस्ट कर दें। कुछ दिनों के बाद पोस्ट के माध्यम से आपका अपडेट आधार कार्ड (aadhar update) आपके पास आ जायेगा।

निकटतम आधार कार्ड नामांकन केंद्र में अपडेट और परिवर्तन कैसे करें?

आधार कार्ड अपडेट (update mobile number in adhaar) करने के लिए आखरी विकल्प है आधार कार्ड नामांकन केंद्र। यहाँ से आप अपने आधार कार्ड में सभी चीजे अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको निकटतम नामांकन केंद्र जाना होगा। निकटतम आधार नामांकन केंद्र खोजने का तरीका UIDAI की वेबसाइट https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx से आप अपने निकटतम आधार नामांकन केंद्र खोज सकते हैं। जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन होगा। यहाँ आप अपने राज्य, पिन कोड और सीधा अपने शहर के नाम से सर्च कर सकते हैं। जब आपको आपके निकटतम आधार नामांकन केंद्र मिल जाये तो आप वहां जा कर अपना आधार कार्ड (update mobile number in adhaar) अपडेट करवा सकते हैं। ध्यान रखें इसके लिए वहां आपसे सिर्फ 30 रुपये ही लिए जाएंगे। इससे ज्यादा पैसे न दें। आधार कार्ड (Adhaar card update) से जुड़ी हेल्पलाइन अगर आपको अपने आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप टोल फ्री 1947 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके आलावा आप [email protected] मेल भी लिख सकते हैं। आधार कार्ड (aadhar card update online) से जुड़ी ध्यान देने वाली जरूरी बातें आधार के जरिए कर तरह के फर्जीवाड़े आमने आते हैं, इसलिए अपना आधार कार्ड किसी अनजान व्यक्ति को न दें। आप ये भी पता कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहाँ कहाँ इस्तेमाल हो रहा है। इसके लिए आपको UIDAI की वेबसाइट ओपन करना होगा। यहाँ आपको “Aadhar Authentication History” पर क्लिक करना होगा और फिर से अपना आधार नंबर और सिक्यूरिटी कोड भरना होगा। इसके बाद आपके सामने जानकारी आ जाएगी।