{BEROJGARI BHATTA 2021} ऑनलाइन आवेदन | UP Berojgari Bhatta Online Registration 2021

आज देश में आपको ऐसे कई युवा देखने को मिल जायेंगे, जोकि बेरोजगार है. इसलिए UP सरकार ने अपने प्रदेश के युवाओं के लिए berojgari bhatta योजना चलाई है. ये up berojgari bhatta सरकार की तरफ से केवल बेरोजगार युवाओं को मिलेगा ! इस योजना के तहत जिन युवाओं की पढाई पूरी हो गयी है, और उन्हें नौकरी नही मिल पाई है, उनके लिए सरकार द्वारा ये berojgari bhatta दिया जाता है. अधिकतर युवा लोग पढाई करने के बाद नौकरी की तलाश में इधर उधर भटकते रहते है, उन्हें job की कमी होने के कारण नौकरी नही मिल पाती ,उस परिस्थिति में सरकार द्वारा berojgari bhatta के रूप में आर्थिक मदद की जाती है. इसकी धन -राशि और पात्रता सरकार द्वारा समय समय पर निर्धारित की जाती है. इस योजना का लाभ सिर्फ वही लोग उठा सकते है जिनके पास कोई रोजगार नही होगा. 1 फरवरी 2019 के बजट पेश होने के बाद “अरुण जेटली जी” द्वारा इस योजना की घोषणा की गयी. UP सरकार द्वारा up berojgari bhatta को इसलिए चलाया गया, ताकि बेरोजगारों को वित्तीय सहायता दी जा सके। आज हम आपको अपने इस Article मे up berojgari bhatta की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे है, और साथ ही हम आपको बतायेंगे कि किस प्रकार आप UP बेरोजगारी भत्ता  apply करने के लिये Online registration form 2019 भर सकते है.

उत्तर प्रदेश में UP Ration Card 2019 के लिए नयी सूची जारी !

Berojgari Bhatta Form / उत्तर प्रदेश बेरोजगार भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन 

UP में रहने वाले लोगो को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और सुनहरा अवसर दिया है, जिन लोगो के पास रोजगार नही है और जिन्हें कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में उन्हें अपनी पढाई को पूरा करने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत होती है. उत्तर प्रदेश सरकार अपने प्रदेश के नागरिको के लिए berojgari bhatta 2019 लेकर आई है जिसमे बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार दिया जायेगा. सभी बेरोजगार लोगो को सरकार ने berojgari bhatta 2019 देने का प्रावधान शुरू कर दिया है और इसकी प्रक्रिया online माध्यम से शुरू की गयी है. यदि आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक है तो आप इस बेरोजगारी भत्ते के लिए आवदेन कर सकते है. नीचे दिए गये Steps को follow करके आप online बेरोजगारी भत्ते के लिए apply कर सकते है.

  • बेरोजगारी भत्ता online form आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक website पर जाए. Site पर जाने के लिए इस link पर click करे. https://sewayojan.up.nic.inberojgari bhatta 2019berojgari bhatta 2019
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश रोजगार रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज दिखाई देगा.up berojgari bhatta up berojgari bhatta
  • यहाँ उम्मीदवारों को mobile नंबर, password और email id सहित सभी जरुरी विवरण भरने होंगे और अंत में “ प्रविष्ट करे “ बटन पर क्लिक करे.up berojgari bhatta up berojgari bhatta
  • उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने Mobile Number को OTP के माध्यम से सत्यापित करना होगा.
  • अब उम्मीदवार Login कर सकते है और अपनी profile को पूरा कर सकते है और अपने registered Mobile Number पर विभिन्न तरह की नौकरियों की update जानकारी भी हासिल कर सकते है.

 UP Berojgari Bhatta उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता

  1. उम्र 21 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए.
  2. आवेदक व्यक्ति 12वी पास होना चाहिए. उसके पास कोई और डिग्री होनी चाहिए और इसके साथ साथ उसको ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना भी बेहद जरुरी है.
  3. आवदेक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  4. बेरोजगारी भत्ता लेने वाला युवा बेरोजगार होना चाहिए.
  5. बेरोजगारी भत्ता में online आवदेन करने वाले व्यक्ति की सालाना आय 300000 से कम होनी चाहिए.

   

MP Rojgar Panjiyan Yojna Online Registration 

Berojgari Bhatta 2019 के लिए जरुरी कागजात ( दस्तावेज़ )

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12 वी का Certificate

   

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता की राशि

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए अप्लाई करने वाले आवदेक को 1000 रूपये प्रति माह दिए जायेंगे जिससे वह अपनी परीक्षा की तैयारियों में लगा सकता है.

UP Berojgari Bhatta योजना के लाभ ( Benefits )

उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ मिलेंगे.

  • यह पंजीकृत उम्मीदवार को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
  • ये योजना लाभार्थी को नौकरी की गारंटी देती है।
  • इसमें पंजीकरण से आपको नवीनतम सरकार और निजी नौकरियों की जानकारियाँ मिल जाएगी।
  • सेवायोजन पोर्टल में पंजीकरण के बाद आप इसमें उत्तर प्रदेश रोजगार मेले से जुडी जानकारी देख सकते है।

Berojgari Bhatta Online Registration 2019

UP बेरोजगारी भत्ता योजना 2019 के तहत आप आसानी से UP सेवायोजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कर सकते है. सफल पंजीकरण के बाद आप इस योजना के तहत सभी लाभ प्राप्त कर सकते है. अगर आप भी UP बेरोजगारी भत्ता योजना में अपना पंजीकरण करना चाहते है तो नीचे दिए गये सभी स्टेप्स को follow करें.

  • सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके UP बेरोजगारी भत्ता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. https://sewayojan.up.nic.in/SewaApp/Init/reg.aspx
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने UP सेवा योजन पोर्टल खुल जायेगा.
  • उपरी मैनू अनुभाग में “ नया पंजीकरण “ विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब सभी जरुरी फील्ड विवरण दर्ज करे और फिर “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करे.
  • सफल पंजीकरण के बाद बेरोजगारी भत्ता आवेदन form में मूल विवरण और शिक्षा विवरण को step by step भरे.
  • इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ अपनी एक फोटो अपलोड कर दें.
  • लास्ट में प्रक्रिया को पूरा करने के लिए submit बटन दबा दें.
  • submit करने के बाद आपके सामने एक application id open होगी. इस id को आप सम्भालकर रखे, ये आपके आगे काम आएगी और हो सके तो इसका एक printout जरुर लें.
  • job सीकर registration यूजर मैनूअल डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे. इस लिंक को क्लिक करके आप सेवायोजना पोर्टल में online registration (पंजीकरण) की पूरी प्रक्रिया की जानकारी हासिल कर सकते है. https://sewayojan.up.nic.in/MediaGallery/JobseekerManual.pdf
प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश/ Directiorate of Training and Employment, Uttar Pradesh
  • कार्यालय पता  - गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, बास मंडी चौराहा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत ।
  • फोन नंबर – (0522) 2638 – 995
  • Opning Timing – 10 am to 6 pm
  • Mobile Number – (+91) 7839454211
  • आधिकारिक email id - [email protected]
  • आधिकारिक वेबसाइट - https://sewayojan.up.nic.in/