{Rajasthan Ration Card List 2021} जानिये ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें एपीएल/बीपीएल राशन कार्ड सूची?
जैसा कि हम जानते हैं कि राशन कार्ड का उपयोग आम आदमी के लिए खाद्य सामग्री कम दामों में प्राप्त करने के लिए होता है! राशन कार्ड किसी भी आम आदमी का पहचान पत्र होता है, इसे जारी करने का उद्देश्य आम आदमी को सस्ते दामों में खाद्य सामग्री प्रदान करने के साथ साथ सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए होता है! राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत सभी नागरिको के लिए राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है! समय समय पर राशन कार्ड आवंटन की सूची राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा जारी की जाती है! राज्य में वर्ष 1964 तक खाद्य एवं सहायता विभाग एक संयुक्त विभाग के रूप में कार्यरत रहे। वर्ष 1964 से सहायता विभाग से अलग होकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग पृथक से अस्तित्व में आया। वर्ष 1987 से विभाग द्वारा उपभोक्ता संरक्षण से सम्बंधित कार्य भी संपादित किए जा रहे हैं। दिनांक 21 जून 2001 को विभाग का नाम ‘खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले’ विभाग किया गया। अगर आप online राजस्थान राशन कार्ड सूची 2021 (Rajasthan Ration Card List 2021) से सम्बंधित कोई भी जानकारी खोज रहे हैं तो आप इस समय बिलकुल सही पेज पर हैं... राजस्थान में राशन कार्ड (ration card rajasthan) प्राप्त करने की ऑनलाइन सुविधा मुख्य रूप से NFSA के अंतर्गत दो प्रकार के राशन कार्ड आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराये जाते हैं, प्रायोरिटी राशन कार्ड और अन्त्योदय कार्ड लेकिन राजस्थान सरकार ने सभी नागरिकों की अलग अलग स्थिति को देखते हुए राशन कार्ड को भी कई अलग अलग श्रेणी में रखा है, राज्य के सामान्य उपभोक्ता के लिए एपीएल कार्ड, जो नीले और हरे रंग का होता है, गुलाबी रंग का बीपीएल राशन कार्ड जो ग्राम सभा/ नगर निगम/ नगर पालिका के द्वारा चयनित बीपीएल परिवारों को दिया जाता है, अन्त्योदय राशन कार्ड जो हरे और पीले रंग का होता है लेकिन अब यही सुविधा राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है!
ऑनलाइन राशन कार्ड उपलब्धता के लाभ-
- राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए अब आपको लम्बी कतारों में नहीं खड़े रहना पड़ेगा
- अब आपका राशन कार्ड विभिन्न रंगों के बजाये एक चुनिन्दा केटेगरी में आपके सामने प्रस्तुत होगा
- सरलता से सिर्फ कुछ प्रोसेस के बाद ही आप अपना राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं
- समय और धन की बचत के साथ साथ ही अब आपका राशन कार्ड सुरक्षित भी है
जानिये ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन
राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन (online ration card rajasthan) प्राप्त करें-
- सबसे पहले राजस्थान खाद्य विभाग (food department rajasthan) की वेबसाइट पर जाएँ या इस लिंक पर क्लिक करें https://food.raj.nic.in
- इस पेज पर “राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें” पर क्लिक करें!
- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन आएगी, यहाँ आपका राशन कार्ड नम्बर डालें, इसके बाद अगले कोष्ठक में उपभोक्ता का नाम डालें, फिर माता का नाम, पिता का नाम डालें, इसके बाद जीवनसाथी का नाम डालें, इसके नीचे अपना पता डालें! वहीँ दायें ओर जिले का नाम चुनिए सबसे पहले कॉलम पर क्षेत्र का प्रकार चुनिए, ब्लाक/नगरपालिका चुनिए, पंचायत/ वार्ड नम्बर चुनिए, गाँव चुनिए और नीचे के ग्रीन बटन “खोजें” पर क्लिक करें!
इसके बाद आपके सामने रिपोर्ट के अनुसार एक पूरी लिस्ट आएगी, जहाँ से आप अपने राशन कार्ड की कॉपी निकाल सकते हैं, यहाँ आपको पीडीऍफ़ प्रारूप में राशन कार्ड प्राप्त हो जायेगा, एवं यहाँ आपके अनुसार जिलेवार एवं नामवार राशन कार्ड प्राप्त करने की सुविधा दी गयी है!
जिलेवार राशन कार्ड (District wise ration card list) की सूची देखें
- सबसे पहले राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाएँ
- यहाँ दायें ओर महत्वपूर्ण लिंक की सूची में से राशन कार्ड रिपोर्ट पर क्लिक करें, इसके बाद दूसरे नम्बर के लिंक जहाँ “जिले वार राशन कार्ड विवरण” दिया हुआ है इस लिंक पर क्लिक करें
यहाँ अब आपके सामने राशन कार्ड (ration card rajasthan) वितरण की जिलेवार सूची आपको देखने मिलेगी, रूरल और अर्बन एरिया के राशन कार्ड्स की संख्या लिंक के रूप में दी गयी है, इन नम्बर पर क्लिक करने पर आपको सम्बंधित एरिया की सूची प्राप्त हो जाएगी, जिलेवार सूची के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की संख्यावार सूची के बाद अन्नापुमे अन्त्योदय बीपीएल स्टेट बीपीएल और अन्य सूची दी गयी हैं, इसके बाद जिलेवार कुल संख्या भी दिखाई गयी है!
Also Read: Jharkhand Ration Card List Aahar Jharkhand
जानिये राजस्थान राशन कार्ड स्टेटस (ration card status rajasthan)ऑनलाइन कैसे चैक करें
- सबसे पहले राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाईट पर जाएँ और दायीं ओर दिए हुए महत्वपूर्ण लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद राशन कार्ड रिपोर्ट पर क्लिक करें और इसके तीसरे कोष्ठक पर लिखे “Ration card application status” पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको एक नीचे दिए हुए चित्र की तरह स्क्रीन प्राप्त होगा, जहाँ आप राशन कार्ड नम्बर या फिर फॉर्म नम्बर डालकर अपने राशन कार्ड की स्थिति या स्टेटस चेक कर सकते हैं!
- राजस्थान राज्य के राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड (online ration card rajasthan) उपलब्ध कराने के साथ साथ अन्य सुविधायें भी नागरिकों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिनमे deleted drc चैक करना, pos रिपोर्ट चेक करना, खाद्य सुरक्षा योजना के विषय में विस्तार से जानकारी और शक्कर, गेंहूँ, केरोसीन, गैस और पेट्रोल की रिपोर्ट के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है,
महत्वपूर्ण लिंक के कॉलम के नीचे ये रिपोर्ट आपको आसानी से उपलब्ध हैं, आप इन लिंक्स पर जाकर ये विभिन्न रिपोर्ट्स जांच सकते हैं!
निष्कर्ष
राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (food department of rajasthan) के द्वारा ऑनलाइन राशन कार्ड और राशन कार्ड स्टेट्स जांचने की यह सुविधा राजस्थान के नागरिकों के लिए अत्यंत लाभप्रद है, इस सुविधा के द्वारा राजस्थान सरकार, राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए राशन कार्ड की उपलब्धता को सरल और सहज बनाने का प्रयास कर रही है, जहाँ एक ओर आज के समय में सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हम आगे बढे हैं वहीँ इस प्रकार की जनसुविधाएं सरकारों द्वारा चलाई जा रही हैं, जिससे समय और पैसे की बचत हो रही है, इस कदम में सहायक बनें और दूसरों को भी इस सुविधा के विषय में जानकारी अवश्य दें, अब अपना राशन कार्ड आज ही ऑनलाइन प्राप्त करें, सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर!
Also Read: Pune Land Record: Mahabhulekh Pune Uttar Pradesh Land record: UP Bhulekh