Madhya Pradesh Bhulekh - MP Bhulekh Khasra Khatauni - MP Land Record | Hrex

MP Bhulekh or Mp Bhumi Abhilekh is where you can find your MP land record. Online Land Record Mp bhulekh mp mpbhumiabhilekh is online portal where you find your online land records. Bhulekh Mp,  Land Records For Every City Of Madhya Pradesh Is Available Here. Find Your mpBhuNaksha By Following The Steps Listed Below.. जमीन के बारे अगर कोई भी जानकारी चाहिए होतो या कोई कागजात की जरूरत होतो हमें पटवारी, कचहरी के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. हमारा देश अब ‘डिजिटल इंडिया’ बनने वाला है. मध्य प्रदेश सरकार ने ‘डिजिटल इंडिया’ की तरफ एक कदम बढ़ाते हुए जमीन की सारी जानकारी ऑनलाइन कर दी है. अब अगर आपको कोई भी जमीन से जुड़ी जानकारी या कागजात चाहिए होतो आपको कचहरी या पटवारी के चक्कर काटने के जरूरत नहीं पड़ेगी. मध्य प्रदेश सरकार ने https://mpbhulekh.gov.in/ नाम का एक वेबसाइट पेश की है. आज हम आपको एमपी भुलेख (bhulekh mp)के बारे में विस्तार के बताएँगे.

क्या है एमपी-भुलेख?

एमपी भुलेख  bhulekh mp एक सरकारी वेबसाइट है, जिसमें जमीन से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है. आप इस वेबसाइट के जरिये जमीन से संबंधित कोई भी कागजात, जैसे खतरा, खतौनी, नक्शा bhu naksha up, जमाबंदी, खसरा नंबर आदि सब आसानी से मिल जाएगी. इसके लिए आपको घर के पास के जनसुविधा केंद्र में जाकर कुछ पैसे देकर जमीन से जुड़ी जानकारी निकलवा सकते हैं. या फिर आप खुद भी अपने घर में कंप्यूटर या स्मार्टफोन के जरिये खसरा-खतौनी, नक्शा निकाल सकते हैं. इस वेबसाइट में आपको अपनी जानकारी डालनी होगी. जैसे आपका नाम, अपने गांव का नाम, तहसील एवं जिला का नाम इत्यादि. इसके बाद आपको जानकारी मिल जायेगी. एमपी भुलेख का फायदा:-

  • आपको सरकारी भूलेख कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं होगी.
  • आप घर पर ही अपने खेत, खसरा, खतौनी, नक्शा bhu naksha mp आदि के रिकॉर्ड देख सकते हैं और नकल प्राप्त कर सकते है.
  • इसके जरिए भ्रष्टाचार खत्म होगा.
  • इससे हमारे समय और पैसे दोनों की बजत होगी.

इस वेबसाइट से हम धोखा खाने से भी बच सकते हैं, जी हाँ, अगर हमें कोई जमीन खरीदनी है. तो हम जमीन के बारे में भुमिलेख (मप भूअभिलेख) वेबसाइट में जाकर देख सही जानकारी देख सकते हैं.

मध्य प्रदेश में अपनी जमीन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए, इन चरणों का पालन करें: 

  • सबसे पहले आप एमपी भुलेख वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in/ को अपने कंप्यूटर पर खोलना होगा. Mp Bhulekh Mp Bhulekh
  • इसके बाद आपको निशुल्क सेवा (Free service) पर क्लिक करना होगा. Mp Bhulekh Mp Bhulekh

जैसे ही आप निशुल्क सेवा पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, जैसे:- खसरा / बी 1 / नक्शा प्रतिलिपि , आवेदन पत्र,  डाउनलोड , गाँव की सूची, फसल का रिपोर्ट, भूमि वर्गीकरण रिपोर्ट, शासकीय खसरा रिपोर्ट,  क्षेत्र सम्भ्न्धी रिपोर्ट, तहसील वार भूमि उपयोग , भू नक्शा  mp bhu naksha , आधार कार्ड - लिंकिंग रिपोर्ट , रोस्टर डाउनलोड  और डाटा परिमार्जन रिपोर्ट. इन विकल्पों में से जो भी आपको देखना है उसमें क्लिक करें. जैसे हमें खसरा/बी 1/ नक्शा प्रतिलिपि देखन है तो हम इस विकल्प पर क्लिक करेंगे.

  • इसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा. Mp Bhulekh Mp Bhulekh

इसमें आपको सब कुछ भरना है, अंत में दो और विकल्प दिखाई दे रहे हैं “भू स्वामी और खसरा संख्या” इसमें आपको वही विकल्प चुनना है, जो आपको देखना है. इसके बाद जो संख्या दिख रही है उसे नीचे वाले बॉक्स में भरना है, और फिर ‘विवरण देखें’ बटन पर क्लिक करना है. फिर खसरा, बी 1, नक्शा वाले विकल्प पर क्लिक करके प्रिंट आउट नकल निकाल सकते है. मध्य प्रदेश भू अभिलेख की जानकारी:- एमपी भुलेख के आलावा अन्य सरकारी माध्यमों से भी खसरा / खतौनी / नक्शा आदि पा सकते हैं.

  • अगर आपको भू अभिलेख की जानकारी चाहिए तो सबसे पहले आप सरकारी वेबसाइट https://landrecords.mp.gov.in/newweb/index.html# पर क्लिक करें. Mp Bhulekh Mp Bhulekh
  • जिस जिले की जमीन के बारे आपको जानकारी चाहिए उस जिले पर क्लिक करें.

इसके बाद तहसील को चुनकर “OK” बटन कर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने उन गाँव की लिस्ट आ जाएगी, जो उस तहसील के अंदर आते होंगे जो आपने पहले चुना था.
  • इसके बाद आपको जिस गाँव की जमीन के बारे में जानकारी चाहिए उस गाँव के सामने वाले बटन “चुने” पर क्लिक करें.

  जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें नीचे की तरफ तीन बटन लगे हुए हैं. “खसरा/नक्शा/खतौनी, खसरा (नाम अनुसार), अन्य रिपोर्ट” अब आपको जो भी जानकारी चाहिए उस बटन पर क्लिक करें. जानकारी आपके सामने होगी.भू अभिलेख (mp land record) खसरा खतौनी किश्तबन्दी नक्शा प्रिंटआउट कैसे प्राप्त करें:-  सबसे पहले आप इस वेबसाइट (bhu online) https://www.mpbhuabhilekh.nic.in/bhunaksha/ पर क्लिक करें.  इसके बाद आपको पेज पर  जिला, तहसील, आर आई (RI), हल्का (Halka) और गाँव का नाम चुनना होगा. जैसे जैसे आप फॉर्म को भरेंगे वैसे-वैसे वहां का नक्शा (land record mp) आपके सामने आता जायेगा.  जब आपके सामने आपके गाँव का नक्शा आ जायेगा, आप जिस प्लाट के बारे में जाना चाहते हैं उस प्लाट पर क्लिक कर दें. आपके सामने उसकी जानकारी भी आ जाएगी. जैसे ही खसरा नंबर, धारक का नाम, प्रकार, भूमि क्षेत्रफल आदि शामिल होगा. इसके साथ ही आपको खसरा, किश्तबन्दी, और नक्शा का प्रिंट आउट लेने का विकल्प दिखाई देगा. वहां से आप प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.

जानिए क्या है महाराष्ट्र राज्य का E MAHAPARIKSHA PORTAL 

सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर आयुक्त भू अभिलेख एवं बन्दोबस्त, मध्यप्रदेश, मोती महल, ग्वालियर (म.प्र.), पिन:- 474007 0751-2441200, Fax:- 2441202. दोस्तों, हमें भी समय के साथ बदलना होगा, बात-बात पर हम सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने लगते हैं. जिससे सरकारी कर्मचारी और अपना भी समय बर्बाद होता है. अगर हम थोड़ा जागरूक हुए तो हम आधी से ज्यादा जानकारी घर बैठे ऑनलाइन (bhu online) पा सकते हैं. देश को डिजिटल बनाने के लिए पहले आपको डिजिटल बनना होगा.     ऊपर दिये गए सभी तरीको से मध्य प्रदेश ऑनलाइन खसरा खतौनी भू अभिलेख की जानकारी आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. यदि आपको फिर भी कोई समस्या आ रही है. या आपके मन मे कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट मे लिख सकते है. हम बहुत जल्द आपकी सहता करेंगे.

Also Read:-

Haryana Employment Exchange HREX